रोड पर तलवार से केक काटकर मना रहे थे जन्मदिन, पुलिस ने पहुंचाया हवालात ।

feature-top

बिलासपुर। असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सिविल लाइन पुलिस क़ी कार्यवाही लगातार जारी है, आपको बता दे कण्ट्रोल रूम से सूचना मिली कि इमलीपारा बीच रोड में पटाखे चलाकर बर्थ डे पार्टी मनाया जा रहा है, तत्काल सिविल लाइन पुलिस वहाँ पहुंची, तथा तलवार से कैक़ काटते हुए आरोपी सोहेल खान पिता मोहम्मद इकबाल उम्र 19 वर्ष सा गेवरा बस्ती थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा को पाया, तत्काल उसे थाना लाया गया व बर्थ डे सार्वजनिक रोड घेर कर जन्मदिन मनाने व तलवार से केक काटने से आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कि गई व रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया, इधर कार्रवाई करने के बाद पुलिस ने अपील करते हुए कहा है की युवा वर्ग के द्वारा बार बार पोलीस क़ी कानूनी कार्यवाही के बाद भी इस तरह अवैध, आपत्तिजनक कृत्य करते है, जो सर्वथा अवैधानिक है, कड़ी कार्यवाही होंगी कृपया ऐसी कार्यवाही कदापि ना करें ।

feature-top
feature-top

Popular News