- Home
- टॉप न्यूज़
- बिलासपुर
- नवरात्रि के छठवे दिवस पर देर रात सिद्ध शक्ति पीठ माँ महामाया देवी मंदिर रतनपुर दर्शन करने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत साथ में मौजूद रहे लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ।
नवरात्रि के छठवे दिवस पर देर रात सिद्ध शक्ति पीठ माँ महामाया देवी मंदिर रतनपुर दर्शन करने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत साथ में मौजूद रहे लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ।
रतनपुर। नवरात्रि के छठवे दिवस पर देर रात सिद्ध शक्ति पीठ माँ महामाया देवी मंदिर दर्शन करने पहुंचे छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत उनके साथ पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष एवं लोरमी के विधायक धर्मजीत सिंह भी मौजूद रहे । दोनो दिग्गज नेताओं का स्वागत वी.आई.पी.पार्किंग में महामाया मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर, कांग्रेस प्रवक्ता राजा रावत, युवा कांग्रेस महासचिव रवि एवं सहयोगियों के द्वारा किया, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक ने साथ मिलकर माँ के दरबार मे अपना शीश नवाया एवं प्रदेश वसीयों के खुशहाली की कामना भी की मंदिर दर्शन में उनके साथ बिलासपुर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक अग्रवाल एवं आशीष सिंह ठाकुर मौजूद रहे ।
बता दे कि विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत लोरमी क्षेत्र के आयोजन में सम्मिलित होने पहुंचे थे, जहाँ उनके साथ लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह भी मौजूद थे, अपने अल्प प्रवास पर देर रात्रि वे लोरमी से कोटा होते हुए रतनपुर माँ महामाया देवी जी के मंदिर पहुंचे जहाँ पर उन्होंने पूजा अर्चना की जिसके पश्चात मंदिर ट्रस्ट के द्वारा उन्हे माता की चुनरी भेंट कर उनका अभिवादन किया गया, ट्रस्ट में बैठ कर उन्होंने आम जनों से मुलाक़ात भी की छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास मंहत के लोरमी में दिये एक बयान से राजनीतिक गलियारों में खलबली मची हुई है। चरणदास महंत ने लोरमी विधायक धरमजीत सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया था, विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि धरमजीत सिंह अपने आप में कद्दावर नेता हैं, हम लोग तो चाहेंगे हमारे साथ रहें, लेकिन किसी कारण से वो जहां चाहे जा सकते हैं ।
मगर रहेंगे हमारे साथ और हमारे दिल में ही, मैं अभी भी उन्हें कांग्रेस प्रवेश कराने का पहल कर रहा हूं, वो कद्दावर नेता हैं, उनके लिए सबके दरवाजे खुले हैं । रतनपुर मंदिर ट्रस्ट में जब मीडिया के द्वारा धर्मजीत सिंह से इस विषय में पूंछा गया तो उन्होंने कहा की हम माँ के दर्शन हेतु हर नवरात्र पर्व पर आते है, आज भी माँ का बुलावा था इस लिए आज विधानसभा अध्यक्ष के साथ मंदिर पहुंचे, हमारे दिल एक है राजनीति में किस पार्टी में जाऊंगा या नहीं ये आप आगे देख लीजियेगा कह कर मुस्कुराते हुए उन्होंने अपना जवाब दिया । जब विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत उनके इस लोरमी में दिये बयान के बारे में पूंछा गया तो उन्होंने अपनी उसी बातो को पुनः दोहराया जिसके बाद उन्होंने कहाँ की मै भी हर नवरात्र की भांति इस नवरात्रि भी माँ के चरणो में अपने शिश नवा कर आशीर्वाद प्राप्त करने एवं समस्त प्रदेश वासियों की खुशहाली उन्नति की कामना करने आया हूँ, जिसके बाद वे अपने कोरबा प्रवास पर आगे बढ़ गये इस। उक्त दर्शन कार्यक्रम में माँ महामाया देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस के प्रवक्ता राजा रावत, युवा कांग्रेस के महासचिव रवि रावत, नीरज जायसवाल, ललित अग्रवाल सहित मंदिर ट्रस्ट के सदस्यगण, पुजारीगण एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण मौजूद रहे ।
Patel News

वेबसाइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी। पटेल न्यूज़ इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है। पटेल न्यूज़ में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवाददाता/ खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होगा, पटेल न्यूज़ या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक संपादक की कोई भी जिम्मेदारी नही होगी। सभी विवादों का न्याय क्षेत्र बिलासपुर होगा।
Categories
© Copyright 2020 Patel News. All Rights Reserved. Design by: TWS
