- Home
- टॉप न्यूज़
- बिलासपुर
- कलेक्टर ने घुटकू बिजली लाईन बाधित होने संबंधी मामले की कराई जांच, अधिकारियों ने सौंपी रिपोर्ट, नया ट्रांसफॉर्मर स्थापित होने से लो वोल्टेज की समस्या से मिलेगी निजात ।
कलेक्टर ने घुटकू बिजली लाईन बाधित होने संबंधी मामले की कराई जांच, अधिकारियों ने सौंपी रिपोर्ट, नया ट्रांसफॉर्मर स्थापित होने से लो वोल्टेज की समस्या से मिलेगी निजात ।
बिलासपुर। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने अवैध रेत उत्खनन से अरपा नदी में कछार से घुटकू जाने वाली बिजली लाईन बाधित होने संबंधी खबर को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच कराई है। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन अभियंता ने मामले की जांच कर कलेक्टर को रिपोर्ट सौंपी है। रिपोर्ट के अनुसार घुटकू सबस्टेशन में अतिरिक्त 3.15 एमव्हीए क्षमता का नया पॉवर ट्रांसफॉर्मर स्थापित कर दिया गया है जो आज 16 अगस्त तक रिचार्ज कर सप्लाई चालू कर दी गयी है। इससे 33/11 केव्ही सब स्टेशन घुटकू के वितरित क्षेत्रों में लो वोल्टेज विद्युत सप्लाई की कोई समस्या नहीं रहेगी। पूर्व में 33 केव्ही तखतपुर फीडर एवं 33 केव्ही सेंदरी फीडर से घुटकू सबस्टेशन में विद्युत सप्लाई दी जा रही थी लेकिन पिछले वर्ष मानसून के कारण नदी के दोनों ओर कटाव को देखते हुए कभी भी जनहानि की आंशका के कारण घुटकू सबस्टेशन हेतु 33 केव्ही सेंदरी फीडर से सप्लाई बंद कर दी गयी है और 33 केव्ही तखतपुर फीडर से सप्लाई चालू है ।
Patel News

वेबसाइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी। पटेल न्यूज़ इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है। पटेल न्यूज़ में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवाददाता/ खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होगा, पटेल न्यूज़ या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक संपादक की कोई भी जिम्मेदारी नही होगी। सभी विवादों का न्याय क्षेत्र बिलासपुर होगा।
Categories
© Copyright 2020 Patel News. All Rights Reserved. Design by: TWS
