बासुदेव प्लांट में मेंटेनेंस कार्य के दौरान दो मजदूर गर्म डस्ट में गिरे, बुरी तरह झुलसे, सेफ्टी गियर के बिना काम करा रहा था प्लांट ।

feature-top

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के रामबोड़ क्षेत्र स्थित बासुदेव स्पंज आयरन प्लांट में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। मेंटेनेंस कार्य के दौरान दो मजदूर ऊंचाई से गर्म डस्ट में गिर गए, जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गए हैं। हादसे में घायल हुए मजदूरों की पहचान प्लांट में कार्यरत फिटर पंकज निषाद और ठेकेदार संजय सिंह के रूप में हुई है। दोनों को तत्काल बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, सोमवार को संयंत्र में मरम्मत कार्य चल रहा था। इसी दौरान फिटर पंकज निषाद और ठेकेदार संजय सिंह मेंटनेंस के लिए शेड पर चढ़े थे। इसी बीच अचानक संतुलन बिगड़ने से दोनों ऊपरी हिस्से से सीधे नीचे गर्म डस्ट में गिर पड़े। डस्ट का तापमान अत्यधिक होने की वजह से दोनों बुरी तरह झुलस गए। प्लांट में मौजूद अन्य कर्मचारियों ने तुरंत दोनों को बाहर निकाला और उन्हें आनन-फानन में सिम्स अस्पताल पहुंचाया ।

हादसे के बाद प्लांट प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों और मजदूर संगठनों का आरोप है कि प्लांट में बिना पर्याप्त सुरक्षा उपकरणों के मजदूरों से काम कराया जा रहा है। ना तो उन्हें सेफ्टी बेल्ट दी गई थी और ना ही गर्म डस्ट क्षेत्र में काम करने के लिए जरूरी सुरक्षात्मक पोशाक मुहैया कराई गई थी । 

इस हादसे ने औद्योगिक सुरक्षा मानकों को लेकर गंभीर चिंता खड़ी कर दी है। स्थानीय प्रशासन और श्रम विभाग से मामले की जांच की मांग की जा रही है। वहीं, मजदूर संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। फिलहाल सिम्स अस्पताल में दोनों मजदूरों का इलाज जारी है और डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है ।

feature-top
feature-top

Popular News